हरियाली तीज -''ईद मुबारक ''-की हार्दिक शुभकामनायें
ईद का दिन आ गया हो मुबारक आपको ,
ईद का दिन आ गया हो मुबारक आपको ,
नेकी बढे दिल में सभी के हो मुबारक आपको
बरकत लिए आये ख़ुशी घर में आज आपके
हर साल आये ईद का दिन हो मुबारक आपको !
परिचय -
परिचय -
हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व भारतीय महिलाओं का विशेष त्यौहार है .यह भारत में राजस्थान ,उत्तर प्रदेश और बिहार में विशेष रूप से मनाया जाता है .इस दिन उपवास व् घेवर की मिठाई दोनों का विधान है.ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से माता पार्वती की कृपा से कुवारी कन्या को मनचाहा वर प्राप्त होता है और सुहागन नारियों का सुहाग अमर रहता है . मेहँदी रचाए व् नवीन वस्त्रों को धारण करें भारतीय नारियों की शोभा देखते ही बनती है .झूलों व् हरियाली गीतों से इस त्यौहार की रौनक और भी बढ़ जाती है .सभी भारतीय महिलाओं को ''हरियाली तीज '' की हार्दिक शुभकामनायें .साथ ही सभी ब्लोगर बंधुओं व् बहनों को ''ईद मुबारक ''!
शिखा कौशिक 'नूतन '
4 टिप्पणियां:
ईद मुबारक- बहुत बहुत शुभकामनायें"
मुबारक हो ईद मुबारक हो तीज
प्रेम के फूल : मुबारक हो ईद मुबारक हो तीज
bahut sarthak jankari v sundar bhavnaon se ot-prot abhivyakti prastuti .badhai
बहुत ही बढ़िया।
तीज और ईद की हार्दिक शुभ कामनाएँ!
सादर
एक टिप्पणी भेजें