फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

ये मामला केवल फेसबुक तक सीमित नहीं

27-9-13 को यह फोटो फेसबुक पर देखा था 
फेसबुक पर यह पढ़ा-




Vishal Haloli Congress



इस लड़की का नाम है सुष्मिता।



इसने फेसबुक पर फोटो अपलोड किया था।

किसी लड़के ने इसका फोटो सेव करके गूगल में

इसका प्रोफाइल दाल कर कॉल गर्ल की लिस्ट में डाल

दिया।

ये लड़की बहुत अच्छे परिवार की थी।

उस लड़के ने पूरे शहर में फैला दिया की ये एक कॉल

गर्ल है।

जब उस लड़की और उसके परिवार को पता चला तो पूरे

परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली।

दोस्तों ये है फेसबुक की दुनिया।

अब आप ही बताएं इसका क्या उपाय

किया जा सकता है?

सभी बहनों से हाथ जोड़ कर नम्र निवेदन है

की कृप्या अपनी फोटो फेसबुक से त्वरित हटायें।



पहले बहुत दुःख हुआ पर फिर गुस्सा आया .सुष्मिता के परिवार ने गलत कदम उठाया .ये मामला केवल फेसबुक तक सीमित नहीं है .आज तक हजारों लड़कियों ने बदनामी के डर से आत्महत्या कर डाली है पर हमारा समाज नहीं सुधरा .अब जरूरत है ऐसे गंदे लोगों का सामना डट कर करने का .गलत जानकारी देकर तो कोई भी ,कहीं से किसी भी महिला के फोटो को अपलोड कर बदमान कर सकता है ...पर इसका मतलब ये तो नहीं कि आत्महत्या कर ऐसे अपराधियों को बढ़ावा दिया जाये .जिसने ऐसा गन्दा काम किया है उसे पूरे समाज व् देश के सामने लाकर उसको उचित दंड दिलाना ही सही रास्ता है .



शिखा कौशिक 'नूतन '

शनिवार, 14 सितंबर 2013

मुज़फ्फरनगर दंगे -गुनाहगार हम सभी हैं !

मुज़फ्फरनगर दंगों के कारण कर्फ्यू लगा एक महिला का प्रसव घर में ही कराना पड़ा जिसके कारण बच्चे को जन्म देते ही माँ चल बसी.क्या उस बच्चे से उसकी जननी को जुदा करने के गुनाहगार हम सब नहीं है !

हजारों लोग अपने घर से बेघर हो गए .उनके घरों में लगी आग के लिए क्या हम सब गुनाहगार नहीं हैं ?

दहशत का माहौल .आपसी विश्वास ध्वस्त .क्या इसके लिए गुनाहगार हम नहीं हैं ?

मासूमों की आँखों में आंसू ,अपनों का खून .क्या इसके गुनाहगार हम नहीं हैं ?

एक-दो मिसाल से कुछ नहीं होगा हम सभी को मिसाल बनना होगा .आइये इन्सान बने !!

शिखा कौशिक ‘नूतन’

शुक्रवार, 6 सितंबर 2013

सोशल मीडिया का दुरूपयोग अपनी चरम सीमा पर

सोशल  मीडिया का दुरूपयोग अपनी चरम सीमा पर  है  . न  यूजर  अपनी  मर्यादा  में  हैं  और  न  ही  उसकी  भद्दी  पोस्ट पर कमेन्ट करने वाले .देश के माननीय व्यक्तियों तक को नहीं छोड़ा जा रहा है तब आम आदमी की क्या बिसात ?

Diwakar Dayal
Diwakar Dayal's photo.



Ishan Singh Hindustani बात को तोड़ कर अर्थ का अनर्थ बनाना 

कोई तुम जैसे भाँड और खान'ग्रेसी बिकाउ चैनल से सीखे

Ishan Singh Hindustani's photo.Bhavesh Chaudhary हाक थू...




Sonia Gaxdhi

Sonia Gaxdhi

@SoniGaxdhi

President of the Indian Notional Kangroes & they know it. However, any connection with the real thing is absolutely imaginary.
10, Ghor Anarth, Delhi.


DrYumYumSingh

DrYumYumSingh

@DrYmYmSingh

Running Again Singh is back!
Cuckoo-land

supporters visibly angry after learning that the 5th lifeline in KBC is called "Paplu".They want it to be changed it to "Pappu

ये झलकियाँ काफी हैं या ........?
शिखा कौशिक 'नूतन '