फ़ॉलोअर

मंगलवार, 19 जुलाई 2011

''खिलाफ़त कर के भी देखो ''

''खिलाफ़त कर के भी देखो ''

१३ जुलाई २०११ की शाम को हुए तीन धमाकों ने मुंबई सहित पूरे देश को फिर से दहला डाला .मुम्बईकरो ने साहस के साथ इसका मुकाबला किया और घायलों को अस्पताल पहुँचाया .मुम्बईकरो ने हर आतंकी हमले व् बम-विस्फोट का इसी हौसले के साथ डटकर मुकाबला किया है पर ''१४ जुलाई २०११ के ''अमर उजाला ''दैनिक समाचार पत्र में पृष्ठ  -१४ ''पर प्रकाशित ''दिल में टीस;पर नहीं टूटा  मुंबई का हौसला ''खबर में उल्लिखित एक बात ने  मुझे सोचने पर विवश कर दिया .खबर में लिखा था कि-''मुंबई के लोगों की जिन्दगी फिर से पटरी पर लौट रही है .सुबह लोग अपने दफ्तर जाते दिखे.कबूतरखाना के सामने एक स्कूल में बच्चों के चेहरे पर दहशत का नामोनिशां तक नहीं था .बच्चों का कहना था कि उन्हें धमाकों के बारे में मालूम है लेकिन वे डरते नहीं हैं .''
                           यही बात सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर इतनी शीघ्र मुंबई सामान्य कैसे हो गयी ?क्या बम-विस्फोंटों को उसने अपनी नियति समझ लिया है ?२० से ज्यादा हमारे जैसे  इंसानों के जिस्म के टुकड़े-टुकड़े हो गए .ठीक है हम दहशतगर्दों को ये जवाब देना चाहते हैं कि हम तुम्हारे हमलों से डरते नहीं हैं पर हम अगर एक सामान्य इन्सान है तो ऐसे मौके पर हमारे भीतर डर और आक्रोश दोनों ही प्रकट होने चाहियें .
                          मुंबई हमलों  के अगले दिन अपने दैनिक कार्यों पर न जाकर बम-विस्फोटों का अपने स्तर से शांतिपूर्ण विरोध करना चाहिए था .उन्हें प्रशासन व् सरकार को यह दिखाना चाहिए था कि हमारी जान इतनी भी सस्ती नहीं कि हम बम विस्फोटों की भेंट चढ़ने हेतु फिर निकल पड़ें .उन्हें हर सार्वजानिक कार्य का बहिष्कार कर यह सन्देश देना चाहिए था कि सत्तासीन लोगों सावधान हो जाओ -हम अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं .आप सत्ता भोग करने हेतु मंत्री पदों पर नहीं बैठाये गए हैं .हमें अपनी सुरक्षा की गारंटी चाहिए तभी हम  सामान्य रूप से सार्वजानिक कार्यों में लग पाएंगे .हम आप से सवाल करते हैं अपनी सुरक्षा को लेकर -अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर .आप क्या कर रहे हैं ?
                     प्रशासनिक लापरवाही का  विरोध तो मुम्बईवासियों को करना ही चाहिए था -जिसका एकमात्र स्वरुप हर सार्वजानिक कार्य का बहिष्कार था .हौसला टूटना नहीं चाहिए पर आक्रोश भी ऐसे समय पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए जिससे सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वालों की कुम्भकर्णी नींद टूटे वरना सुन्न हुए अंग की भांति हमारी भावनाएं भी सुन्न पड़ जाएँगी .

                           ''मौत के आगे घुटने मत टेको ;
जिन्दगी को मौत बनने से भी रोको ;
हर हालत को सह जाना होशयारी नहीं 
एक बार तो खिलाफ़त करके भी देखो .
                    शिखा कौशिक 

6 टिप्‍पणियां:

रविकर ने कहा…

''मौत के आगे घुटने मत टेको ;
जिन्दगी को मौत बनने से भी रोको ;
हर हालत को सह जाना होशयारी नहीं
एक बार तो खिलाफ़त करके भी देखो .

bahut sundar |

अवनीश सिंह ने कहा…

खिलाफत करने वालों का हश्र आप रामलीला मैदान में देख चुकी हैं |
ये अफजल और कसाब को सजा दे दें , हम उतने से ही खुश हो जायेंगे |

Shalini kaushik ने कहा…

बहुत सही लिखा है शिखा जी.खिलाफत से हमें और वो भी गलत बात की कभी पीछे नहीं हटना चाहिए .अन्याय के आगे घुटने टेक देना किसी समस्या का हल नहीं और साथ ही अवनीश जी से मैं यह कहना चाहूंगी की दिल्ली के रामलीला मैदान की घटना को यहाँ से जोड़ना गलत है क्योंकि वहां नेतृत्व ही कमजोर हाथों में था नहीं तो जनता को जो झेलना पड़ा वह कभी नहीं झेलना होता.बाबा रामदेव यदि सशक्त नेतृत्व वाले होते तो कभी भी जनता को न पिटना पड़ता वे स्वयं की जिंदगी पर खतरा देख जनता को आगे कर पिटवाने से भी बाज नहीं आये और इसकी परिणति यही होनी थी

Rohit Singh ने कहा…

शिखा यही वो सवाल है जो आज सारे देश के सामने है ...पूरा मुंबई इस बार सवाल कर रहा है की हमारे होसले की बात मत करो....हमें यह बताओ की हम कब जवाब देंगे....बस यही सवाल है जिका उत्तर कोई नहीं देना चाहता ..सरकार के बस में नहीं है इसका उत्तर देना..दे भी नहीं सकती. क्योंकि अपने घर को भरने से फुर्सत तो मिले....पिछल्ले कई साल से जनता कह रही है कि जो होगा झेल लेंगे पर इसका एक बार में निपटारा कर ही दो...रोज रोज से बेहतर है कि एक बार मर लें...पर अब इस सरकार के बस में नहीं है कुछ..

रमेश कुमार जैन उर्फ़ निर्भीक ने कहा…

सभी टिप्पणी कर्त्ता से पूर्णता सहमत हूँ.

अपने गुरुवर जी के बारे में कहूँ निशब्द हूँ. उसके बारे में कहना-लिखना सूर्य को दिया दिखाने के समान है और सारे समुन्द्र को स्याही बनाकर व सारी धरती को कागज बनाकर भी लिखूं.मैं तब भी गुरुवर के विषय में नहीं लिखा जा सकता हैं.

सभी पाठक देखें और विचार व्यक्त करें. जरुर देखे."प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया को आईना दिखाती एक पोस्ट"

virendra sharma ने कहा…

हर बात को सह जाना होशियारी नहीं ,एक बार तो खिलाफत भी करके देखो .बेशक ज़िन्दगी हौसले से ही जाती है लेकिन धमाकों को पटाखों की तरह लेना ठीक नहीं .अच्छी पोस्ट भारत सरकार को मुंह चिढाती हुई .