ईट का जवाब पत्थर से दें !
[in wikipedia se sabhar ]
''.......मियां जी एक थप्पड़ ही तो लग गया है मेरे हाथ से आपके गाल पर गलती से ...अब माफ़ भी कर दो .इस के कारण हमारे आपसे ताल्लुकात में कोई फर्क नहीं आना चाहिए .आना-जाना,उठना -बैठना ,लेना-देना -सब पहले जैसा ही चलता रहना चाहिए .'' लाट साहब ने अपनी टाई की नॉट कसते हुए और हाथ बढ़ाते हुए कहा .मियां जी गाल सहलाते हुए बोले ''......अब हटिये भी लाट साहब .कहाँ हम -कहाँ आप .आपने मुझको भारत और खुद को अमेरिका समझ रखा है क्या ?आप थप्पड़ मारें जाएँ और मैं माफ़ करता जाऊ .हम तो ईट का जवाब पत्थर से देते हैं ......''और इसके बाद मियां जी ने फार्मूला-१ रेस की कार की गति से हाथ उठाया और एक जोरदार तमाचा लाट साहब के गोरे गाल पर रसीद कर दिया .
[[पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम जी के अमेरिका द्वारा किये गए अपमान का जवाब भी तो ''भारत सरकार को मियां जी की तरह ही देना चाहिए ना ?]
शिखा कौशिक
[[पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम जी के अमेरिका द्वारा किये गए अपमान का जवाब भी तो ''भारत सरकार को मियां जी की तरह ही देना चाहिए ना ?]
शिखा कौशिक
2 टिप्पणियां:
aaj is soochna ne mrmahat kiya hai bharat ko bhi vahi karna chahiye.
होना तो यही चाहिए ...
एक टिप्पणी भेजें