होली है भाई होली है..होली है...
[आज के ताज़ा समाचार]
१-फ़िल्मी दुनिया व् टी.वी.जगत से.
साहेबान आपको जानकर बहुत दुःख होगा कि"मल्लिका"
साहेबान आपको जानकर बहुत दुःख होगा कि"मल्लिका"
सहरावत ने एलान कर दिया है की वे अब बुरका पहन कर ही
फिल्मों में आया करेंगी.इसके पीछे फिल्म समीक्षकों का विचार है कि यह मल्लिका कि सोची समझी चाल है ताकि कोई उनकी उम्र का अंदाजा न लगा सके.
फिल्मों में आया करेंगी.इसके पीछे फिल्म समीक्षकों का विचार है कि यह मल्लिका कि सोची समझी चाल है ताकि कोई उनकी उम्र का अंदाजा न लगा सके.
देखिये पहले..
बुर्के में -
* 'जनता करेगी राखी का इन्साफ 'एक नया रियलिटी शो जनता चैनल पर जल्द ही शुरू होने जा रहा है .
इसमें जनता से चुने गए वे पांच लोग जज होंगे जो राखी को पसंद नहीं करते .वे राखी की भाब-भंगिमाओं ,वेशभूषा ,गाली -गलोच की भाषा पर लगाम लगाने की कोशिश करेंगे .राखी से जब पुछा गया इस शो के बारें में तो उन्होंने कहा --''कौन साला कहता है मै गाली वाली भाषा बोलती हूँ ?''
*छज्जे-छज्जे का प्यार ' के बाद दिल थामकर इन्तजार कीजिये एक और नए धारावाहिक का ,जिसका नाम है -
''गड्ढे -गड्ढे का प्यार '
इसके निर्देशक साहब ने गंभीरता के साथ हमे बताया है कि यह सड़क के गड्ढे के कारण पैदा होने वाले प्यार जैसे गंभीर विषय पर आधारित है .सुना गया है कि भारत में इसकी शूटिंग बहुत आसानी से कहीं भी की जा रही है क्योकि यहाँ तो हर सड़क में गड्ढे हैं ही .निर्माता के काफी पैसों की बचत हो रही है .
*राजनीति की दुनिया में आया भूचाल -होली की भांग बन गयी सुनामी -
भांग खाकर बहुत सारे नेताओं ने अपने बयान पलट दिए -
*[पहले-कॉंग्रेस तो अब बुढिया हो गयी -नरेंद्र मोदी ]
*मैंने यह बात आँखों का चश्मा उतारकर कही थी वैसे मेरी पार्टी ही कौन जवान है !''
*[यदि महिला आरक्षण बिल पास हुआ तो मै जहर खा लूँगा -शरद यादव ]
अब -मैंने तो कहा था मिठाई बाटूंगा .शायद सुनने में फर्क रहा मीडिया के ''
*[कुरते की बांह चढाते हुए-''राहुल गाँधी को उठाकर गंगा में फेंक दो ]
अब-मैंने तो कहा था मुझे उठाकर विधानसभा में फेंक दो .
*[दलितों से मिलकर आने के बाद राहुल गाँधी विशेष साबुन से नहाते हैं -मायावती ]
अब-नहीं मैं तो केवल ये जानना चाहती थी की मेरे राज में अमेठी में नहाने का पानी कैसे मिल जाता है राहुल को .''
**सबसे ज्यादा रंगीली खबर''
पाठको आपको जानकर राहत मिलेगी कि आखिरकार श्री नारायण दत तिवारी जी ने मान लिया है कि 'रोहित शेखर 'उनका ही पुत्र है पर उनका कहना है कि उसकी माता जी कौन हैं मैं नहीं jaanta !.....वृद्धावस्था का असर या राजनीती की कुटिल chaal ...चल हमको क्या इन पर गुलाल डाल .''
*ब्लॉग जगत में मचा धमाल -
अब तक जहाँ 'प्यारी माँ' 'माँ' 'नारी' जैसे ब्लॉग अपनी पहचान बनाने में लगे हुए थे वही किसी दिल जली बहू ने ''मेरी सास'' नाम से एक धमाकेदार ब्लॉग बना डाला.ब्लॉग खबरियों ने पता लगाया है कि इस ब्लॉग की योगदानकर्ताओं की संख्या एक दिन में ही हजार का आंकड़ा पार कर गयी है और हर दो मिनिट में एक पोस्ट प्रकाशित की जा रही है .इसी बीच एक ब्लोगर ने सूचनात्मक पोस्ट के द्वारा बताया है कि उसकी सास भी ''मेरी बहू' नाम से एक ब्लॉग बनाने वाली हैं ....देखते हैं कि सास -बहू के बीच ब्लॉग जगत का हाल कैसा बदहाल होता है .ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा ..सो प्लीज वेट ..
तब तक आप और हम तो मानते हैं होली
''होली मुबारक हो ,शुभ हो ''
शिखा कौशिक http://vichronkachabootra.blogspot.com/