फ़ॉलोअर

गुरुवार, 17 मार्च 2011

होली है भाई ...होली है ..

होली है भाई होली है..होली है...
[आज  के ताज़ा समाचार]

१-फ़िल्मी दुनिया व् टी.वी.जगत से.
साहेबान आपको जानकर बहुत दुःख होगा कि"मल्लिका"
 सहरावत ने एलान कर दिया है की वे अब बुरका पहन कर ही  
फिल्मों में आया करेंगी.इसके पीछे फिल्म समीक्षकों का विचार है कि  यह मल्लिका कि सोची समझी चाल  है ताकि कोई उनकी उम्र का अंदाजा न लगा सके.
देखिये पहले..









बुर्के में -
* 'जनता करेगी राखी का इन्साफ 'एक नया रियलिटी शो जनता चैनल पर जल्द ही शुरू होने जा रहा है .

इसमें जनता से चुने गए वे पांच लोग जज होंगे जो राखी को पसंद नहीं करते .वे राखी की भाब-भंगिमाओं ,वेशभूषा ,गाली  -गलोच  की भाषा पर लगाम लगाने की कोशिश करेंगे .राखी से जब पुछा गया इस शो के बारें में तो उन्होंने कहा --''कौन साला कहता है मै गाली वाली भाषा बोलती हूँ ?''
*छज्जे-छज्जे का प्यार ' के बाद दिल थामकर इन्तजार कीजिये एक और नए धारावाहिक का ,जिसका नाम है -
                  ''गड्ढे -गड्ढे का प्यार '
इसके निर्देशक साहब ने गंभीरता   के साथ हमे बताया है कि यह सड़क के गड्ढे के कारण  पैदा होने वाले  प्यार जैसे गंभीर विषय पर आधारित है .सुना गया है कि भारत में इसकी शूटिंग बहुत आसानी से कहीं भी की जा रही है क्योकि यहाँ तो हर सड़क में गड्ढे हैं ही .निर्माता के काफी पैसों की बचत  हो रही है .
*राजनीति की दुनिया में आया भूचाल -होली की भांग बन गयी सुनामी -
भांग खाकर बहुत सारे नेताओं ने अपने बयान पलट दिए -
*[पहले-कॉंग्रेस तो अब बुढिया  हो गयी -नरेंद्र मोदी ]
*मैंने यह बात आँखों का चश्मा उतारकर कही थी वैसे मेरी पार्टी ही कौन  जवान है !''
*[यदि महिला आरक्षण बिल पास हुआ तो मै जहर खा लूँगा -शरद यादव ]
अब -मैंने तो कहा था  मिठाई बाटूंगा .शायद सुनने में फर्क रहा मीडिया   के ''
*[कुरते की बांह चढाते    हुए-''राहुल गाँधी को उठाकर गंगा में फेंक दो ]
अब-मैंने तो कहा था मुझे उठाकर विधानसभा में फेंक दो .
*[दलितों से मिलकर आने के बाद राहुल गाँधी विशेष साबुन से नहाते हैं -मायावती  ]

अब-नहीं मैं तो  केवल ये जानना चाहती थी की  मेरे राज में अमेठी  में नहाने  का पानी कैसे मिल जाता  है राहुल को .''

         **सबसे ज्यादा रंगीली खबर''
पाठको आपको जानकर राहत मिलेगी कि आखिरकार श्री नारायण दत तिवारी जी ने मान लिया है कि  'रोहित शेखर 'उनका ही पुत्र है पर उनका कहना है कि उसकी माता जी कौन हैं मैं नहीं jaanta    !.....वृद्धावस्था  का असर या राजनीती की  कुटिल chaal   ...चल हमको क्या इन पर गुलाल डाल  .''
*ब्लॉग जगत में मचा धमाल -
अब तक जहाँ 'प्यारी माँ' 'माँ' 'नारी' जैसे ब्लॉग अपनी पहचान बनाने में लगे हुए थे वही किसी दिल जली बहू ने ''मेरी सास'' नाम से एक धमाकेदार ब्लॉग बना डाला.ब्लॉग खबरियों ने पता लगाया है कि इस ब्लॉग की  योगदानकर्ताओं की संख्या एक दिन में ही हजार का आंकड़ा पार कर गयी है और हर दो मिनिट में एक पोस्ट प्रकाशित की  जा रही है .इसी बीच एक ब्लोगर ने सूचनात्मक   पोस्ट के द्वारा बताया है कि  उसकी सास भी ''मेरी बहू' नाम से एक ब्लॉग बनाने वाली हैं ....देखते हैं कि  सास -बहू के बीच ब्लॉग जगत का हाल कैसा बदहाल होता है .ये तो  आने वाला वक़्त ही बताएगा ..सो प्लीज वेट ..
 तब तक आप और हम तो  मानते हैं होली
        ''होली मुबारक हो ,शुभ हो ''

                                       शिखा कौशिक http://vichronkachabootra.blogspot.com/

    
  

24 टिप्‍पणियां:

सहज समाधि आश्रम ने कहा…

मजेदार । गुझिया अनरसे जैसा ।
शिखा जी आपको होली की शुभकामनायें ।
कृपया इसी टिप्पणी के प्रोफ़ायल से मेरा ब्लाग
सत्यकीखोज देखें ।

ज्ञानचंद मर्मज्ञ ने कहा…

पढ़कर बहुत मज़ा आया !
होली की आपको बधाई !

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

सभी समाचार बहुत रोचक लगे।
बढिया तरीके से संजोया है आपने।

होली की अशेष शुभकामनाएं।

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

क्या बात है...मज़ा आ गया :):)

होली मुबारक!

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

मजेदार प्रस्तुति .... होली की शुभकामनायें

निर्मला कपिला ने कहा…

वाह ये हैं होली के धमाके।आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनायें।

उपेन्द्र नाथ ने कहा…

bahut hi majedar aur sunder prastuti. holi ki hardik shubhkamnaye.

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

आप को सपरिवार होली की हार्दिक शुभ कामनाएं.

सादर

Kailash Sharma ने कहा…

होली की हार्दिक शुभकामनायें !

Shalini kaushik ने कहा…

bahut badhiya prastuti.tivari ji par kiya aapka vyangya bahut pasand aaya.

bilaspur property market ने कहा…

फागुन की मस्ती
होली की हार्दिक शुभकामनायें
manish jaiswal
Bilaspur
chhattisgarh

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा…

शिखाजी
रंग भरा स्नेह भरा अभिवादन !

अरे वाऽऽह ! ये समाचार तो बिल्कुल नये हैं … आप ज़रूर विशेष संवाददाता है … तब ही ये अनछुए समाचार आपके माध्यम से मिले … :) शुक्रिया ! बहुत रोचक !
हार्दिक बधाई !


♥ होली की शुभकामनाएं ! मंगलकामनाएं !♥

होली ऐसी खेलिए , प्रेम का हो विस्तार !
मरुथल मन में बह उठे शीतल जल की धार !!


- राजेन्द्र स्वर्णकार

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

समाचार की सामग्री अच्छी लगी।

Rajendra Rathore ने कहा…

बेहतरीन आलेख।

Patali-The-Village ने कहा…

बहुत सुन्दरप्रस्तुति| धन्यवाद|

सहज समाधि आश्रम ने कहा…

अब तो होली से दिवाली आ गयी । और ये पोस्ट
अभी तक टंगी है । वैसे मल्लिका पहले वाली ही
अच्छी है । हिस्स्स्स..!

Dinesh pareek ने कहा…

आपका ब्लॉग पसंद आया....इस उम्मीद में की आगे भी ऐसे ही रचनाये पड़ने को मिलेंगी

कभी फुर्सत मिले तो नाचीज़ की दहलीज़ पर भी आयें-
http://vangaydinesh.blogspot.com/
http://pareekofindia.blogspot.com/
http://kuchtumkahokuchmekahu.blogspot.com/

ज्योति सिंह ने कहा…

is aangan me to kaiyo ki holi dekhne ko mili ,chatpati khabre .ati sundar .

Dinesh pareek ने कहा…

आपका ब्लॉग पसंद आया....इस उम्मीद में की आगे भी ऐसे ही रचनाये पड़ने को मिलेंगी

कभी फुर्सत मिले तो नाचीज़ की दहलीज़ पर भी आयें-
http://vangaydinesh.blogspot.com/
http://dineshsgccpl.blogspot.com/

ZEAL ने कहा…

भांग के नशे में सबकी असलियत सामने आ गयी । मस्त लिखा है शिखा जी ।

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " ने कहा…

वाह शिखा जी वाह !
क्या मस्ती भरी पोस्ट है , मज़ा आ गया |
अरे अपने ब्लॉग जगत में टी वी वगैरह से कम मस्ती थोड़े है !

हरीश सिंह ने कहा…

padhkar maja aa gaya par
हमें तो आज शर्म महसूस हुयी ..भारत की जीत की ख़ुशी उड़ गयी ... आपकी नहीं उडी तो आईये उड़ा देते है.
डंके की चोट पर

hamarivani ने कहा…

मेरी लड़ाई Corruption के खिलाफ है आपके साथ के बिना अधूरी है आप सभी मेरे ब्लॉग को follow करके और follow कराके मेरी मिम्मत बढ़ाये, और मेरा साथ दे ..

Mariolino ने कहा…

Holly sta meglio senza burke.