फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011

चलिए अब ऐसे कोसिये किसी को

जमाना बदल रहा तो कोसने का ढंग भी तो बदलना चाहिए .इन्हें व्यवहार में अपना कर देखिये-

*भगवान करे तुम चूल्हे  पर दूध रखकर भूल जाओ और सारा दूध उबलकर बाहर गिर जाये.

* भगवान करे तुम किसी पार्टी में जा रहे हो और तुम्हारी चप्पल टूट जाये .

*भगवान करे तुम चाय पीने बैठो और तुम्हारी चाय में मक्खी गिर जाये .

*भगवान करे तुम जाम में फंस जाओ .

*भगवान करे तुम अपनी प्रेमिका से बात कर रहे हो और तुम्हारे मोबाईल की बैटरी डाउन हो जाये .

*भगवान करे तुम जरूरी काम से जा रहे हो और तुम्हारी गाड़ी का पेट्रोल ख़त्म हो जाये .

*भगवान करे तुम्हारे पसंदीदा टी. वी. धारावाहिक के समय बिजली भाग जाये .

*भगवान करे तुम जिस टीम के साथ हो वो सारे मैच हार जाये .

*भगवान करे तुम्हारी दाल में नमक ज्यादा हो जाये .

*भगवान करे तुम्हारा प्रेमी तुम्हे ब्यूटीशियन के यहाँ जाने से पहले देख ले .

अब ऐसे कोसकर देखिये और ''मूर्ख दिवस '' का  भरपूर आनंद लीजिये .
        
    ''हैप्पी 1st  अप्रैल ''

6 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

भगवान करे तुम्हारा प्रेमी तुम्हे ब्यूटीशियन के यहाँ जाने से पहले देख ले


अच्छा लिखा है. बधाई
मेरा ब्लॉग भी देखें
दुनाली

Shalini kaushik ने कहा…

* भगवान करे तुम किसी पार्टी में जा रहे हो और तुम्हारी चप्पल टूट जाये .
sahi kaha kosne ka tareeka ye ho to maja aa jaye.

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

बहुत काम के हैं ये ट्रिक्स :)...इन पर आज से ही अमल करना शुरू करता हूँ.

----------------
मूर्ख ही तो हैं

देवांशु (शिवम्) ने कहा…

मेरी तरफ से भी एक नया तरीका -

'भगवान करे फेसबुक में अपने प्रेमी से चैट करते समय तुम्हारा कम्प्यूटर हैंग हो जाये|'

कोसने के अच्छे नए तरीके सुझाये हैं आपने|

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

बहुत बढ़िया .....चलिए आज से इसे ही सही.....

नीलांश ने कहा…

bhagwaan kare ham vichaaron ko likhne baithe aur
line cut jaaye...