फ़ॉलोअर

गुरुवार, 5 मई 2011

बस यही फ़र्क होता है !

कुछ दिन पहले भारत में एक महान संत ''सत्य साईं बाबा'' के महानिर्वाण से सारी भारतीय जनता का मन उनके प्रति श्रद्धा से भर गया और आँखें नम हो गयी उनसे बिछड़कर .आखिर क्यों ?केवल इसलिए क्योंकि वे प्रेम का सन्देश देते थे .हर गरीब-अमीर को समान रूप से अपने आशीर्वाद से नवाजते थे .लाखों-करोड़ों के ह्रदय सिंघासन  पर विराजमान कोई ऐसे ही नहीं हो जाता .ऐसी विभूति से बिछड़ना एक त्रासदी ही होती है .अब दूसरी  और द्रष्टि डालिए -अमेरिका में ९/११ की आतंकी घटना में अपनों को खो चुके लोग सड़कों पर निकल आये क्योंकि इस अमानवीय घटना को अंजाम देने वाला ''मानवता ''को कलंकित करने वाला ''ओसामा ''अमेरिकी ख़ुफ़िया  एजेंसी द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया था .निश्चित तौर पर अपनों को आतंकी घटनाओं में खोने वालों की आँखों में अब भी आंसू आये होंगे पर ख़ुशी के और एक सवाल भी जहन में उठा होगा -''ओसामा तुम्हे क्या मिल गया हमारी खुशियों में आग लगाकर ?'' यही अंतर है मानवता के प्रति समर्पित साईं बाबा जैसे महान मानव और मानवता को डसने वाले ओसामा जैसे नागों के संसार से विदा होने पर हमारे भावों में .प्रेम और नफरत में ,पाप और पुण्य में ,मानव और राक्षस में .साईं बाबा हमारे मन में सदैव विराजते रहेंगे और प्रेम की ज्योति जगाते रहेंगे .ओसामा के प्रति बस यही  जुबाँ से निकलेगा 'तुम्हारा अंत हो गया अब मानवता सुकून की साँस ले सकेगी .''
                                                        साभार गूगल 

8 टिप्‍पणियां:

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

सही बात कही आपने.

सादर

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

yahi sach hai....

Sunil Kumar ने कहा…

शत प्रतिशत सत्य ,सार्थक पोस्ट , आभार

Sunil Kumar ने कहा…

शत प्रतिशत सत्य ,सार्थक पोस्ट , आभार

Shalini kaushik ने कहा…

satya hai ki bure aur achchhe ke antar ko dekha jata hai aur isi aadhar par khush ya dukhi hua jata hai.

कविता रावत ने कहा…

हर बुराई का अंत सुनिश्चित है, भले दे देर हो....बढ़िया प्रस्तुति

Dr Varsha Singh ने कहा…

सही और सार्थक बात।
सहमत हूँ मै भी आपसे !

बेनामी ने कहा…

Humara Itihas is baat ka gwah raha ki Jeet hamesha satya i hue hain. achhi post ke liye dhanyawad.