[गूगल से साभार ]
श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल
[भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति]
आज हमारे भारतीय गणराज्य की प्रथम महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल जी का जन्म दिवस है . प्रतिभा जी का जन्म१९ दिसम्बर १९३४ को महाराष्ट्र के जलगाँव जिले के नदगांव में हुआ था .श्रीमती प्रतिभा जी ने भारतीय- गणराज्य के १२ वे राष्ट्रपति के रूप में २५ जुलाई२००७ को पद ग्रहण किया .वे प्रथम भारतीय महिला हैं जिन्होंने इस पद को सुशोभित किया है .इससे ठीक पहले प्रतिभा जी राजस्थान के राज्यपाल पद को सुशोभित कर रही थी .२७ वर्ष की आयु में अपना राजनैतिक सफ़र तय करने वाली हमारी सम्मानीय प्रतिभा जी ने अनेक महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया और अपने लम्बे सेवा काल में
महिलाओं के कल्याण और बच्चों व् सामाजिक रूप से पिछड़े-वर्गों के उत्थान हेतु अनेक संस्थाओं की स्थापना की .जिनमे कुछ इसप्रकार हैं -
(i) hostels for working women in Mumbai and Delhi,
(ii) an Engineering College at Jalgaon for rural youth,
(iii) the Shram Sadhana Trust which takes part in multifarious welfare activities for development of women,
(iv)an Industrial Training School for the visually
handicapped in Jalgaon,
(v) schools for poor children of Vimukta Jatis
(Nomadic Tribes) and for children of Backward Classes
in Amravati District
(vi) a Krishi Vigyan Kendra (Farmers’ Training Centre)
at Amravati, Maharashtra.
प्रतिभा जी ने हमेशा महिलाओं के विकास व् कल्याण हेतु अपना संघर्ष जारी रखा है . प्रतिभा जी ने ''महिला विकास महामंडल ''के गठन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जो महाराष्ट्र राज्य-सरकार का महिलाओं के विकास से सम्बंधित एक विभाग है .प्रतिभा जी ने गरीब व् जरूरतमंद महिलाओं के लिए अमरावती [महाराष्ट्र ]में संगीत,कम्पुयूटर,सिलाई की कक्षाओं को आरम्भ कराया तथा जलगाँव में महिला होमगार्ड की संस्थापना की व् १९६२ में इनकी कमांडेंट रहीं .
पारिवारिक जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाने वाली प्रतिभा जी ने प्रत्येक भारतीय नारी के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत किया है कि एक स्त्री यदि चाहे तो पुरुष-प्रधान हमारे समाज में भी वो अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकती है .हमें गर्व है कि हमने प्रतिभा जी जैसी उदार ह्रदय व् महिलाओं के कल्याण में अपना जीवन लगा देनी वाली भारतीय सभ्यता -संस्कृति में रची-बसी माता-सम श्रेष्ठ -नारी को अपने देश के सर्वोच्च पद पर आसीन किया है .
प्रतिभा जी को उनके ७८ वे जन्म-दिवस पर बहुत बहुत शुभकामनायें .
शिखा कौशिक
[विचारों का चबूतरा ]
2 टिप्पणियां:
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Very very Nice post our team like it thanks for sharing
एक टिप्पणी भेजें