फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 26 जुलाई 2013

भारतीय मीडिया इतना दकियानूसी क्यों है ?

            Priyanka Gandhi Wedding Photos  

 भारतीय मीडिया आज अपने को कितना ही आधुनिक प्रदर्शित करने का ढोंग रचे पर उसके व्यवहार से  पितृ -सत्तात्मक  समाज की सड़ी-गली सोच के दर्शन होते ही रहते है  . किसी भी चर्चित महिला के विवाह करते ही उसे पति के सरनेम से विभूषित करने में हमारा मीडिया चूकता नहीं है . वो प्रियंका गाँधी को विवाह से पूर्व ही प्रियंका वाड्रा लिखकर अपने अपडेट होने का प्रमाण प्रस्तुत करता है तो ऐश्वर्या राय को ऐश्वर्या राय बच्चन लिखने में गर्व महसूस करता है . आखिर हमारे मीडिया को इतना दकियानूसी होने की क्या जरूरत है ? ये और अन्य सभी चर्चित महिलाओं का अपना वजूद है ..अपने नाम से पहचान है फिर विवाह होते ही पति के कुल का सरनेम का पट्टा पहनाने को हमारा मीडिया क्यों इतना उत्सुक रहता है .ये समझ से परे है . ....और हां सैफ व् करीना के मामले में तो ये इतना बढ़ गया की दोनों का नाम ही मिलाकर ''सैफीना ''  कर दिया ...वाह भाई वाह ...भारतीय मीडिया !!! देखिये कमाल -



Priyanka Gandhi Marriage Photos - TimePass69.Com

Priyanka Vadra - Wikipedia, the free encyclopedia

Aishwarya Rai Pictures : Aishwarya Rai : Free Download ...

Aishwarya Rai Bachchan Photos, Download Aishwarya Rai - 

क्या वास्तव  में इस सब की कोई जरूरत है ?

शिखा कौशिक 'नूतन' 

शनिवार, 13 जुलाई 2013

रोज़े रखकर क्या करे जब अल्लाह में ना ध्यान ?

Religious_symbols : Bird
लाउडस्पीकर  लगाये  के मुल्ला देत  अज़ान 

लाउडस्पीकर  लगाये  के मुल्ला देत  अज़ान  ,
चिंतन  में बाधा  पड़े  अल्लाह  है परेशान  !

करें  जागरण  माता  का डी.जे. तेज  बजा ,
मैय्या मंडप आई हैं ऊँगली कान लगा !

पर्यटन स्थल बन गए सारे तीरथ धाम     ,
मुक्ति स्थल पर भला क्या हनीमून का काम   ?

नेता अपना  हो गया चौबीस   कैरेट  सच्चा ,
खुद तो सच्चा देशभक्त जनता कुत्ते का बच्चा !

खरीदारी करते फिरें माह आया रमज़ान  ,
रोज़े रखकर क्या करे जब अल्लाह में ना ध्यान  ?

शिखा  कौशिक  'नूतन  '




बुधवार, 10 जुलाई 2013

हर तरफ मोदी का जलवा ?

हर तरफ  मोदी  का  जलवा  ?
narendra modi personal life images.jpg

एक दृश्य - दो छात्राएं कॉलेज से लौट रही थी .एक लड़का उनका पीछा करने लगा .एक छात्रा दूसरी से कहती है -बदतमीज़ कहीं का !पीछे ही पड़ गया नरेन्द्र मोदी की तरह एक ये और एक मोदी पीछे ही पड़ गया पूरे देश के,  प्रधानमत्री बना दो जी !

narendra modi bjp hd wallpapers.jpg

दृश्य दो -बेटा बाप से -पिता जी चलो यहाँ गाँव का मकान बेंचकर शहर चले जब नरेन्द्र मोदी गुजरात का मोह छोड़कर पूरे भारत में अपनी राजनीति चमका सकता है तब हम शहर जाने का रिस्क क्यूँ नहीं ले सकते ?

narendra modi wallpaper hd

दृश्य तीन - चेले गुरुदेव से -गुरुदेव अब आप केवल भजन करो आश्रम की  अन्य सब व्यवस्थाएं हम देख लेंगें .जब नरेन्द्र मोदी आडवाणी जी को एक तरफ हाशिये पर खड़ा कर सकता है तब आप क्या चीज़ हैं गुरुदेव ?

narendra modi standing hd images.jpg

दृश्य चार -माँ  बच्चे  से -सो  जा  वरना  नरेन्द्र  मोदी आ  जायेगा  !
बच्चा  -पर पहले तो आप गब्बर के नाम से डराती थी  अम्मी !
माँ  -चुप कर तब  ये मोदी केवल गुजरात में रहता था अब सारे भारत में घूमता है !

narendra modi speech hd postures.jpg

दृश्य पांच -बॉस कर्मचारी से -ये काम पूरा  क्यूँ  नहीं  हुआ  ?
कर्मचारी -एक को  भेजा  है आंकड़े इकट्ठे करने  .उसके  आते  ही  पूरा  हो जायेगा सर  !
बॉस-वाह बेटा  ! तू तो हो गया नरेन्द्र मोदी और वो तेरा 'एक' हो गया अमित शाह जब वो लायेगा आंकड़े तब चुनाव की नीति निर्धारण होगा !

narendra modi style  hd wallpapers.jpg 

दृश्य छह-बेटी की माँ बेटी के बाप -अजी सुनते हो ...ठीक से देख लेना लड़का ..कंही नरेंद्र मोदी की पत्नी की तरह हमारी छोरी भी उम्र भर बस अपने पति का इंतजार ही करती न रह जाये !

बस और जलवे रहने ही  दे मोदी जी !

         शिखा कौशिक 'नूतन'

रविवार, 7 जुलाई 2013

हास्य गीत -मैडम दारूवाला

हास्य गीत -मैडम  दारूवाला

वैधानिक चेतावनी -ये पोस्ट शुद्ध हास्य से पूर्ण है इससे ऐसे ही भाव से लें 

इस गीत को लिखने की प्रेरणा रोज़ी  दारूवाला जी के व्यक्तित्व से ही मिली है जरा देंखें उनकी टिप्पणी -

 rosy daruwala ने कहा…
सोशल साइट्स ही क्या, आज तो हालत इतनी बदतर होगई है कि घरेलु महिलायें घर में और कामकाजी महिलाएं अपने ऑफिस में भी महफूज़ नहीं हैं . लोग केवल मज़ा लेने के लिए हमारा मखौल उड़ाते हैं ..ये किसी एक महिला का नहीं, वरन पूरे स्त्री समुदाय का अपमान और अपरोक्ष शोषण है .लेकिन इसके विरुद्ध कोई कार्रवाही सरकार कर पाएगी, इसका भरोसा मुझे तो नहीं, मेरे ख्याल में तो अब नारी को ही डंडा उठाना पड़ेगा ........

मैं तोइस मामले में सजग रहती हूँ . एक का चार सुनाती हूँ और ऐसा सुनाती हूँ कि दोबारा किसी की हिम्मत नहीं होती मुझे छेड़ने की ...........अगर ठीक से याद करूँ तो अब तक कम से कम दस की तो पिटाई कर चुकी हूँ . आप भी ये कर के देखिये, परिणाम अच्छा आएगा . यहाँ कलम चला कर कुछ होने वाला नहीं, हाथ चलाना सीखो ...........

क्षमा करना .कुछ बुरा लगे तो मैं अपने शब्द वापिस ले लेती हूँ

रोज़ी

4 जुलाई 2013 2:02 pm









Cute cartoon Fashion girl in stylish clothes, glasses and modern bag Stock Photo - 14399920
हास्य गीत -मैडम  दारूवाला 


ओ मैडम दारूवाला  !ओ मैडम दारूवाला !
तूने जादू कर डाला तूने जादू कर डाला !
तू लगती हंटरवाली तू लगती नाज़ुक बाला !

जो तेरे पीछे आता उसके पीछे पड़ जाती ,
सैंडिल से है धमकती कभी डंडे खूब लगाती ,
गुंडों की गुंडागर्दी को चुटकी में धो डाला !
ओ मैडम दारूवाला  !ओ मैडम दारूवाला !

जो पति  करे  कुछ  टेढ़ा  उसको  सीधा  कर देती  ,
बेले  है जिससे  रोटी  बेलन  सिर  पर  धर  देती  ,
तेरे आगे लग जाता उनके मुंह पर ताला !
ओ मैडम दारूवाला  !ओ मैडम दारूवाला !

है तेजधार की बुद्धि बहस में रहती आगे ,
स्पीड तेज़ चिंतन की आगे आगे भागे ,
तू मॉडर्न युग की नारी तेरा ही बोलबाला !
ओ मैडम दारूवाला  !ओ मैडम दारूवाला !


शिखा कौशिक 'नूतन' 

गुरुवार, 4 जुलाई 2013

सोशल साइट्स पर महिलाओं के साथ वैचारिक बलात्कार


ये एक सच्चाई है भले ही कडवी क्यों न हो ! फेसबुक से लेकर ट्विटर तक हर सोशल साईट पर महिलाओं को अभद्र टिप्पणियों  का  सामना  करना  पड़  रहा  है .अलका  जी  ने  अपनी  ट्वीट  के   माध्यम  से ये ही मुद्दा  उठाया  है .सोशल साइट्स को यूँ तो पढ़े-लिखे लोगों का मंच माना जा सकता है पर यहाँ पर महिलाओं को शर्मिदा करने वाले पुरुष वर्ग की टिप्पणियों से ऐसा लगता है कि वे अपनी अहमवादी सोच को भी यहाँ साथ लेकर बैठे हैं .फेसबुक पर लड़कियों को कितने हल्के में लिया जाता है इससे कोई भी अनजान है .कुछ पुरुष फर्जी लड़की नाम से अकाउंट खोलकर मज़े लेने का काम करते हैं और लड़कियों की छवि मजे लेने वाली वस्तु की बना डालते हैं .महिला केवल मनोरंजन का साधन  है -ऐसी सोच रखने वाले कितनी गन्दी टिप्पणियां करते हैं इसका मुझे स्वयं अंदाजा है .''नवभारत टाइम्स '' पर मेरी ब्लॉग पोस्ट्स पर आने वाली अभद्र टिप्पणियों के कारण ही मैंने पिछले वर्ष अपनी १६० पोस्ट रात में जागकर एक घंटे में डिलीट कर डाली थी और तब से अब तक 'नवभारत टाइम्स ' की वेबसाईट पर बने अपने ब्लॉग पर मैं नहीं गयी .

Alka Lamba
Kuchh Twts Us Baltkario ki tarha hote hey,Jinki Mansikta Rape hone yani twt padne key baad hi pata chalti hey,No way2escape,Jst Killed,BLCKD

पर क्या महिलाओं को घबरा जाना चाहिए इससे ? नहीं .मैंने भी यही विचार रखे और क्या और ने भी -
woh toh hai par inko Roka ja saktA hai, complaint file kijiye

I THINK YOU'R RIGHT BUT WE HAVE TO FACE NOT NEGLECT

पर अलका जी इससे सहमत नहीं हैं -

can u face these Rapists or vulgar & abusive twts ? Sorry I can't .. I will prefer to block them than to face such cheep chepus

लेकिन एक मजबूत राजनैतिक पार्टी से सम्बद्ध योग्य कार्यकर्त्ता अलका जी को तो ऐसे मुद्दों पर आगे बढ़कर काम करना ही चाहिए -
as a public figure this is your responsibility to take strong action against these type twts .if you can't this is not good .


महिलाओं के साथ ऐसा वैचारिक बलात्कार इन सोशल साइट्स पर बंद होना ही चाहिए .सरकार को आवश्यक कदम उठाते हुए सोशल साइट्स को महिलाओं के खिलाफ शोषण का हथियार बनने से रोकना ही चाहिए !आपकी क्या राय है ? शिखा कौशिक 'नूतन'