हर तरफ मोदी का जलवा ?
एक दृश्य - दो छात्राएं कॉलेज से लौट रही थी .एक लड़का उनका पीछा करने लगा .एक छात्रा दूसरी से कहती है -बदतमीज़ कहीं का !पीछे ही पड़ गया नरेन्द्र मोदी की तरह एक ये और एक मोदी पीछे ही पड़ गया पूरे देश के, प्रधानमत्री बना दो जी !
दृश्य दो -बेटा बाप से -पिता जी चलो यहाँ गाँव का मकान बेंचकर शहर चले जब नरेन्द्र मोदी गुजरात का मोह छोड़कर पूरे भारत में अपनी राजनीति चमका सकता है तब हम शहर जाने का रिस्क क्यूँ नहीं ले सकते ?
दृश्य तीन - चेले गुरुदेव से -गुरुदेव अब आप केवल भजन करो आश्रम की अन्य सब व्यवस्थाएं हम देख लेंगें .जब नरेन्द्र मोदी आडवाणी जी को एक तरफ हाशिये पर खड़ा कर सकता है तब आप क्या चीज़ हैं गुरुदेव ?
दृश्य चार -माँ बच्चे से -सो जा वरना नरेन्द्र मोदी आ जायेगा !
बच्चा -पर पहले तो आप गब्बर के नाम से डराती थी अम्मी !
माँ -चुप कर तब ये मोदी केवल गुजरात में रहता था अब सारे भारत में घूमता है !
दृश्य पांच -बॉस कर्मचारी से -ये काम पूरा क्यूँ नहीं हुआ ?
कर्मचारी -एक को भेजा है आंकड़े इकट्ठे करने .उसके आते ही पूरा हो जायेगा सर !
बॉस-वाह बेटा ! तू तो हो गया नरेन्द्र मोदी और वो तेरा 'एक' हो गया अमित शाह जब वो लायेगा आंकड़े तब चुनाव की नीति निर्धारण होगा !
दृश्य छह-बेटी की माँ बेटी के बाप -अजी सुनते हो ...ठीक से देख लेना लड़का ..कंही नरेंद्र मोदी की पत्नी की तरह हमारी छोरी भी उम्र भर बस अपने पति का इंतजार ही करती न रह जाये !
बस और जलवे रहने ही दे मोदी जी !
शिखा कौशिक 'नूतन'
एक दृश्य - दो छात्राएं कॉलेज से लौट रही थी .एक लड़का उनका पीछा करने लगा .एक छात्रा दूसरी से कहती है -बदतमीज़ कहीं का !पीछे ही पड़ गया नरेन्द्र मोदी की तरह एक ये और एक मोदी पीछे ही पड़ गया पूरे देश के, प्रधानमत्री बना दो जी !
दृश्य दो -बेटा बाप से -पिता जी चलो यहाँ गाँव का मकान बेंचकर शहर चले जब नरेन्द्र मोदी गुजरात का मोह छोड़कर पूरे भारत में अपनी राजनीति चमका सकता है तब हम शहर जाने का रिस्क क्यूँ नहीं ले सकते ?
दृश्य तीन - चेले गुरुदेव से -गुरुदेव अब आप केवल भजन करो आश्रम की अन्य सब व्यवस्थाएं हम देख लेंगें .जब नरेन्द्र मोदी आडवाणी जी को एक तरफ हाशिये पर खड़ा कर सकता है तब आप क्या चीज़ हैं गुरुदेव ?
दृश्य चार -माँ बच्चे से -सो जा वरना नरेन्द्र मोदी आ जायेगा !
बच्चा -पर पहले तो आप गब्बर के नाम से डराती थी अम्मी !
माँ -चुप कर तब ये मोदी केवल गुजरात में रहता था अब सारे भारत में घूमता है !
दृश्य पांच -बॉस कर्मचारी से -ये काम पूरा क्यूँ नहीं हुआ ?
कर्मचारी -एक को भेजा है आंकड़े इकट्ठे करने .उसके आते ही पूरा हो जायेगा सर !
बॉस-वाह बेटा ! तू तो हो गया नरेन्द्र मोदी और वो तेरा 'एक' हो गया अमित शाह जब वो लायेगा आंकड़े तब चुनाव की नीति निर्धारण होगा !
दृश्य छह-बेटी की माँ बेटी के बाप -अजी सुनते हो ...ठीक से देख लेना लड़का ..कंही नरेंद्र मोदी की पत्नी की तरह हमारी छोरी भी उम्र भर बस अपने पति का इंतजार ही करती न रह जाये !
बस और जलवे रहने ही दे मोदी जी !
शिखा कौशिक 'नूतन'
2 टिप्पणियां:
very nice with true expression
सुन्दर !!
एक टिप्पणी भेजें