''विद्रोही सीता की जय'' लिख परतें इतिहास की खोलूँगी !
त्रेता में राम दरबार सजा ; थी आज परीक्षा सीता की ,
तुम करो प्रमाणित निज शुचिता थी राजाज्ञा रघुवर की ,
वाल्मीकि संग खड़ी सिया के मुख पर क्षोभ के भाव दिखे ,
सभा उपस्थित जन जन संग श्री राम लखें ज्यों चित्रलिखे .
नारी का यूं अपमान न हो इसलिए त्यागा रानीपद ;
मैने छोड़ा साकेत यूं ही ना घटे कभी नारी का कद ,
नारी का मान बढ़ाने को सब मौन मैं अपने तोडूंगी ,
नारी जाति सम्मान हित ....
अग्नि परीक्षा शस्त्र लगा पुरुषों के हाथ मेरे कारण ;
भावुकता में ये भूल हुई पाप हुआ मुझसे दारुण ,
मत झुकना तुम अन्याय समक्ष सन्देश सभी को ये दूँगी .
नारी जाति सम्मान हित ....
इस महाभयंकर भूल की मैं दूँगी खुद को अब यही सज़ा ;
ये भूतल फटे अभी इस क्षण जाऊं इसमें अविलम्ब समा ,
अपराध किया जो मैंने ही दंड मैं उसका झेलूंगी ,
नारी जाति सम्मान हित .....
नारी धीरज को मत परखो सीता ने ये सन्देश दिया ;
सन्देश यही एक देने को निज प्राणों का उत्सर्ग किया ,
'विद्रोही सीता की जय ''लिख परतें इतिहास की खोलूँगी
जय सीता माँ की बोलूंगी ..जय सीता माँ की बोलूंगी !
शिखा कौशिक 'नूतन' [नूतन रामायण ]
2 टिप्पणियां:
shikha ji ,vastav me aapki har post nari jeevan ko lekar nai jagriti paida kar deti hai.bahut shandar prastuti.badhaiतुम मुझको क्या दे पाओगे?
nari vidroh ko jivant karti sambedanshil rachana.
एक टिप्पणी भेजें